झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में पति ने पत्नी को खिलाया जहर, अस्पताल में हुई मौत - 2 died

हजारीबाग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना चौपारण थाना क्षेत्र की है और दूसरी घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली गांव का है.

हजारीबाग में 2 की मौत

By

Published : Aug 13, 2019, 2:53 PM IST

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली गांव और चौपारण थाना क्षेत्र के बहरा आश्रम में दो लोगों की अस्वभाविक मौत हो गई. मौत की इन दो घटनाओं से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस दोनों मामले में कार्रवाई कर रही है. .

देखें पूरी खबर


पहली घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली गांव की है, जहां रमेश कुमार राम नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी काजल देवी को जहर देकर मार दिया. पत्नी की उम्र 25 वर्ष थी और दोनों के 2 छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश कुमार राम को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रमेश ने अपनी पत्नी को जहर देकर कमरे में बंद कर दिया, जब उसे घुटन हुई तो उसने आवाज देना शुरू किया. पत्नी की आवाज जब परिजनों ने सुनी तो कमरे का दरवाजा खोला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में टली 'मॉब लिंचिग' की घटना, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को भीड़ ने पीटा

वहीं, दूसरी घटना चौपारण थाना क्षेत्र के बहरा आश्रम के पास की है. जहां 55 वर्षीय राम भगत सिंह को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
दरअसल, राम भगत सिंह गाड़ी के खलासी थे और अपनी गाड़ी के चक्के की हवा चेक कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से आकर ट्रक ने उन्हें मार दिया. शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details