हजारीबागः जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों का शव बरामद किया गया है. एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं, दूसरे व्यक्ति का शव झाड़ी से बरामद किया गया है. सड़क दुर्घटना में मौत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. वहीं, अज्ञात व्यक्ति का शव बड़कागांव थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरागी के समीप एनएच-33 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस ने शव को जब्त कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. मृतक की पहचान चरही थाना क्षेत्र के इंदिरा जरबा निवासी के रूप में हुई है.
हजारीबागः अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - हजारीबाग में शव बरामद
हजारीबाग के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो व्यक्तियों का शव बरामद किया गया है. एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, दूसरे का शव झाड़ी से बरामद किया गया है.
पोस्टमार्टम हाउस
इसे भी पढ़ें-रांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया
झाड़ी से शव बरामद
वहीं, दूसरे व्यक्ति का शव हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. शव गुरु चट्टी के गुरु गोटिया टोला के बांस की झाड़ी से बरामद किया गया है. स्थानीय किसान जब खेती के लिए खेत जा रहे थे, तब उन्होंने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.