हजारीबाग:जिले में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. आयुष रंजन उम्र 10 साल और प्रिंस कुमार जिसकी उम्र 8 साल है, जिसकी मौत हुई है. दोनों हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी का रहने वाले थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों खेलने के क्रम में मटवारी मैदान पहुंचे और वहां गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.
गड्ढे में डूबने से 2 बच्चे की मौत, पानी जमा होने की वजह से हादसा
हजारीबाग में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां दो बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चें हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी का रहने वाले थे. गड्ढे में बरसात का पानी जमा हुआ था, जिसमें बच्चे की डूबने से मौत हुई है.
ये भी देखें- कुएं में डूबने से दो बहनों की मौत, छठ पूजा के आखिरी दिन गांव में पसरा मातम
दरअसल, मटवारी में एलएनटी निर्माण काम करवा रही थी. निर्माण काम करने के दौरान गड्ढे किए गए थे और इसी गड्ढे में बरसात का पानी जमा हुआ था, जिसमें बच्चे की डूबने से मौत हुई है. दोनों को पहले सदर अस्पताल लाया गया और उसके बाद स्थानीय अस्पताल आरोग्यम लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों में काफी आक्रोश है. उन्होंने एलएनटी पर सवाल खड़ा किए हैं. वहीं, अहम बात यह है कि कुछ दिन पहले हजारीबाग के स्थानीय विधायक मनीष जयसवाल ने मटवारी मैदान में हो रहे काम पर आपत्ति जताई थी और रोक लगवा दिया था. इसके बाद काम पिछले 1 महीने से बंद पड़ा था.