हजारीबाग:इचाक थाना के नगवा बरियठ में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मृतक भाइयों का नाम बिरजू राणा और मनोज शर्मा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रक के टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिरजू राणा अपने बेटे को डॉक्टर से दिखाने के लिए रामगढ़ गए थे और लौट रहे थे. साथ में भाई मनोज शर्मा भी थे. लौटने के दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक के टक्कर मारने के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिससे यह घटना घटी है. बेटा गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
बिरजू राणा डुमरी कॉलेज में प्रोफेसर थे. मनोज शर्मा पशु चिकित्सक थे जो रांची में सेवा दे रहे थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक बिरजू राणा के दो बेटे हैं और मनोज शर्मा का एक बेटा और एक बेटी है.