झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः परिवार को बेघर करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल - हजारीबाग में परिवार को बेघर किया

हजारीबाग के श्रीनगर गांव में एक परिवार को घर से बेघर किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

1 परिवार को घर से बेघर किए जाने के मामले में 2 गिरफ्तार
Father and son arrested for doing homeless a family in Hazaribag

By

Published : Oct 14, 2020, 8:51 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत श्रीनगर गांव में एक परिवार को घर से बेघर किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जाता है कि मुन्नी देवी के घर में जाकर आरोपी महादेव यादव और उसके बेटे संतोष ने उसका सामान फेंक दिया और महिला सहित उसके दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया. इसे लेकर पीड़ित महिला ने बरही थाना में आवेदन दिया था. उसी आवेदन के आधार पर बरही थाना में कांड संख्या 397/20 दर्ज कर श्रीनगर निवासी महादेव यादव, उसके बेटे संतोष यादव, उसकी पत्नी और बहू सहित परिवार के अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंं-मुखिया के घर में रखा-रखा सड़ा प्रवासी मजदूरों के हिस्से का अनाज, लोगों में आक्रोश

इधर, मामले की जानकारी पाकर भाजपा नेता और पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ बरही थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति दबाव और झूठे केस में फंसाकर महादेव यादव और उसके पुत्र संतोष कुमार को जेल भेजा गया है.

उन्होंने थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी से कहा कि न्याय संगत कार्य करें, किसी राजनीतिक दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई न करें. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जांच पर विश्वास नहीं है तो वरीय पदाधिकारियों से बात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details