हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत श्रीनगर गांव में एक परिवार को घर से बेघर किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि मुन्नी देवी के घर में जाकर आरोपी महादेव यादव और उसके बेटे संतोष ने उसका सामान फेंक दिया और महिला सहित उसके दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया. इसे लेकर पीड़ित महिला ने बरही थाना में आवेदन दिया था. उसी आवेदन के आधार पर बरही थाना में कांड संख्या 397/20 दर्ज कर श्रीनगर निवासी महादेव यादव, उसके बेटे संतोष यादव, उसकी पत्नी और बहू सहित परिवार के अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.