झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कोरोना से संदिग्ध मौत वाले परिवारों को क्या मिलेगा सरकारी लाभ, 169 लोगों ने गंवाई जान - Hazaribag News

हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. इसमें 169 लोगों की कोरोना से संदिग्ध मौत हुई है. इस संदिग्ध मौत वाले लोगों के परिजनों को सरकारी लाभ मिलेगा यह नहीं.

169-people-suspected-death-of-corona-in-hazaribag
कोरोना से हुए संदिग्घ मौत वाले परिवारों को क्या मिलेगा सरकारी लाभ

By

Published : Jun 5, 2021, 4:36 PM IST

हजारीबाग: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिन लोगों की मौत हो गई है, उनके परिजनों को राहत पहुंचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. अब सवाल यह है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड-19 का जिक्र नहीं है. उन परिवारों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा या नहीं. स्थिति यह है कि हजारीबाग जिले में अब तक 169 मौत कोरोना संदिग्धों की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज, टीकाकरण केंद्र में उमड़ा हुजूम

कोरोना संक्रमण के कारण कई बच्चे अनाथ हो गए हैं. इन अनाथ बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा सके, इसको लेकर विशेष पैकेज तैयार किया जा रहा है. इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा, जिसके माता-पिता की मौत कोरोना से हुई लेकिन कोरोना से संदिग्ध मौत है उस पर क्या प्रशासन पहल करेगा.

जिला प्रशासन रोजाना जारी करता है सूची

वहीं, जिला प्रशासन रोजाना संक्रमित मरीजों की अपडेट सूची जारी कर रहा है, जिसमें संक्रमण से होने वाली मौत और संदिग्ध मौत की संख्या शामिल होती है. जिन लोगों की मौत संदिग्ध बताई जा रही है, उनके परिजन को सहायता मिलेगा या नहीं. सिविल सर्जन कहते है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत की पुष्टि डॉक्टर करते हैं. इसके बाद ही कोविड मौत की श्रेणी में रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details