हजारीबाग:आज के समय में किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके उत्पाद की बिक्री और रखरखाव को लेकर है. ऐसे में अब झारखंड सरकार ने कोल्ड रूम और कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए व्यापक रूप से आदेश जारी किया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसान बेहद ही मेहनत से फसल पैदा करते हैं, लेकिन कभी बाजार तो कभी रखरखाव के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती है.
झारखंड में बनाए जाएंगे 16 कोल्ड स्टोरेज, सरकार ने दिया आदेश
झारखंड में कई किसानों का फसल रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अब सरकार ने कोल्ड रूम और कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए आदेश जारी किया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हजारीबाग में 5000 मीट्रिक टन अनाज एक कोल्ड स्टोरेज में रखने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसानों को समस्या ना हो.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, 20 फरवरी के ट्रैक्टर रैली की तैयारियों का लिया जायजा
कृषि मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में हजारीबाग में टमाटर की खेती बहुत अधिक हुई है, लेकिन बाजार सही नहीं मिलने के कारण किसानों को मुनाफा उस हिसाब से नहीं हुआ जैसा होना चाहिए, कई ऐसे फसल भी हैं जो रखरखाव के अभाव में खराब हो जाते हैं, ऐसे में अब झारखंड सरकार ने 16 कोल्ड स्टोरेज विभिन्न कृषि उत्पादन क्षेत्र में बनाने की योजना बनाई है, इसे लेकर ऑर्डर भी दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 5000 मीट्रिक टन अनाज एक कोल्ड स्टोरेज में रखने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसानों को समस्या ना हो. उनका यह भी कहना है कि हजारीबाग में अगर व्यापक तौर पर बाजार और रखरखाव को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है, तो उसके मद्देनजर भी कदम उठाए जाएंगे.