हजारीबाग: दुनिया के अन्य देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत कोने-कोने से भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं. इसी कड़ी में हजारीबाग के चार भारतीयों को इंग्लैंड से लाया गया, जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं. इंग्लैंड से इन्हें फ्लाइट से गया लाया गया है. गया से इन्हें हजारीबाग बस से लाया गया. झारखंड में लगभग 15 प्रवासी इंग्लैंड से पहुंचे हैं. हजारीबाग पहुंचने के बाद इन्हें एके इंटरनेशनल होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. यह लोग 14 दिनों तक इसी होटल में रहेंगे.
जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था उनके ही खर्च पर की है. हजारीबाग पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की स्थिति बेहद खराब है. मौत की तादाद बढ़ती जा रही है और ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. लॉकडाउन भी किया गया है, लेकिन कठोरता के साथ पालन नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में वहां रहना खतरे से खाली नहीं है. साथ ही साथ देश काफी महंगा है, काम नहीं होने पर स्वदेश लौटना ही बेहतर है. ऐसे में वह लोग वापस लौटे हैं. वापस लौटने के बाद उन्होंने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वंदे भारत अभियान की प्रशंसा की है.