हजारीबाग:जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. शनिवार को जिले से 13 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल है.
कोरोना संक्रमण के 13 मरीज हुए स्वस्थ
जिले में जहां एक ओर कोरोना महामारी का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर कोरोना का इलाज करा रहे लोगों के स्वस्थ होने का भी मामला सामने आ रहा है. शनिवार को कोरोना का इलाज करा रहे 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी स्वस्थ मरीज काफी खुश नजर आए.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बरही थाना कंटेनमेंट जोन में तब्दील, 58 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन
अब भी जिले में 50 एक्टिव केस
वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जिनमें 37 लोगों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और 13 का इलाज आरोग्य हॉस्पिटल में किया जा रहा है. अब तक कुल 135 मरीज हजारीबाग में स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 2 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.
हम लोगों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि मरीज यहां से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर भी पहुंच रहे हैं. अब जरूरत है समाज के लोगों को जागरूक होने की और सामाजिक दूरी बना कर जीवन यापन करने की तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं.
डॉ. संजय कुमार सिन्हा, सुपरिटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग