हजारीबागःजिले के खिलाड़ी अब शूटिंग में भी अपना दम दिखा रहे हैं. बंगाल के आसनसोल में 11 मार्च से आयोजित पूर्वी क्षेत्र राइफल निशानेबाज प्रतियोगिता में हजारीबाग के 12 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए, जिसमें 4 छात्राएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-सब जूनियर हॉकी कैंप पहुंचे हॉकी इंडिया के महासचिव, खेल व्यवस्था का लिया जायजा
6 महीने से खिलाड़ी कर रहे है मेहनत
"पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे बर्बाद" इस दोहे को अब छात्र बदल रहे हैं. खेलकूद के क्षेत्र में अपना करियर बनाने को आतुर हजारीबाग से 12 शूटिंग के खिलाड़ी पूर्वी क्षेत्र राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे हैं. आत्मविश्वास से लबरेज छात्रों का कहना है कि हमने पिछले 6 महीने से जी तोड़ मेहनत की है और अब गोल्ड लेने के लिए हम लोग आसनसोल जा रहे हैं. उनका कहना है कि यह हमारा सपना है और हम लोग अपना सपना भी साकार अवश्य कर लेंगे. गोल्ड लाकर हजारीबाग नहीं पूरे राज्य का नाम पूर्वी क्षेत्र में रोशन होगा.
प्रतियोगिता से खुलेंगे आगे के दरवाजे
प्रतियोगिता में शामिल होने वाली छात्रा कहती कि इस प्रतियोगिता से हम लोगों का आगे का रास्ता खुलेगा. अगर हम लोग यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेल पाएंगे, हमारा निशाना ओलंपिक है. हम लोग जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. दिन में 4 से 5 घंटे प्रैक्टिस करते हैं, घर पर भी रहते हैं तो निशाना लगाने की प्रैक्टिस करते हैं. इस बाबत हमारे कोच भी हम लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि आने वाले समय में हजारीबाग से भी राइफल में हम लोग राष्ट्रीय स्तर पर खेलने अवश्य जाएंगे.
6 राज्यों से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आसनसोल में होने वाली पूर्वी क्षेत्र राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में 6 राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों के कोच ने बताया कि 21 फरवरी को देवघर में राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी केवी विमेंस कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज, मारखम कॉलेज के हैं.
11 से 14 मार्च तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो हम लोग सीधे नेशनल में खेलेंगे. उनका कहना है कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक तक जाएं. इस बाबत उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस बार हजारीबाग के खिलाड़ी गोल लेकर भी आने वाले हैं.