हजारीबागःलोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी हो, इसके लिए चुनाव आयोग कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. यहां तक कि मतदाताओं को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया है, लेकिन हजारीबाग में मतदान के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. जहां110 साल की महिला को वोट देने से रोक दिया गया. क्योंकि उनके पास पहचान पत्र नहीं था.
110 साल की महिला ने किया मतदान, लेकिन वोटिंग के लिए केंद्र पर 1 घंटे करना पड़ा इंतजार - तीसरे चरण के मतदान
हजारीबाग के मतदान केंद्र 450 में एक 110 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची थी. जहां पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें वोट देने के लिए मना कर दिया, उन्हें मतदान करने के लिए 1 घंटें तक इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में तीसरी बार गरजेंगे राहुल गांधी, महगामा और राजमहल में करेंगे जनसभा को संबोधित
यह घटना जिले के मतदान केंद्र 450 में घटित हुई. पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद उनके परिजनों ने पहचान पत्र लाया और उन्हें वोट दिलाया गया. दरअसल, 110 साल की महिला समरी के पास पर्ची थी, जिस पर्ची में क्यूआर कोड भी था, लेकिन पीठासीन पदाधिकारी ने साफ तौर से ये कहा कि जब तक पहचान पत्र नहीं होगा वोट नहीं देने दिया जाएगा. ऐसे में परिजन काफी परेशान रहे और बाद में उन्होंने घर से पहचान पत्र लाया और वृद्ध महिला को मतदान कराया गया.