हजारीबाग: बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला और पंचायत चौपारण के मुखिया विनोद कुमार सिंह के सपरिवार सहित 109 लोगों का विधायक आवास परिसर में स्वाब सैंपल लिया गया. सैंपल कोरोना जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, निजी सचिव अजय राय, अंगरक्षक अनिल यादव, चालक रामेश्वर साव उर्फ राम सिंह, पुत्र रविशंकर अकेला, नाती प्रिंस व गोलू के साथ पत्नी, बहु और पोता-पोती के साथ पंचायत चौपारण के मुखिया मुखिया विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी पिंकी देवी का सैंपल लिया गया.
बता दें कि दो दिनों पूर्व बरही विधायक की औपचारिक मुलाकात कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला से सर्किट हाउस हजारीबाग में हुई थी. कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर सुनते ही बरही विधायक होम कोरेंटिन हो गए.
इनका भी लिया गया सैंपल
इसके अलावे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मनोज यादव (नावाडीह), वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज सिंह (बिगहा), नकुल यादव (नावाडीह), नकीब खान, रोहन यादव (नेवरी करमा), प्यारे लाल यादव, तारा देवी, सुरेंद्र यादव, प्रतिमा देवी, रामदेव यादव, रेशमी देवी, उपेंद्र यादव, अभिमन्यु यादव, रेखा देवी, शंकर यादव (पत्रकार), प्रतिमा देवी, खिरोधर यादव, सरयू यादव, मंडल यादव, सुखदेव यादव, विमला देवी, सुमन सिंह, अर्चना सिंह सहित 109 लोगों का नाम शामिल है.