हजारीबाग:चौपारण में कोरोना का भय भले ही आम आदमी में कम होता नजर आ रहा है, लेकिन कोरोना का कहर अब भी जारी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित डेली मार्केट के सब्जी विक्रेताओं सहित 56 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. उसमें से 10 लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. इसमें जेएसएलपीएस प्रखंड समन्वयक, चौपारण बाजार का एक एलआईसी एजेंट और 8 सब्जी विक्रेताओं का नाम शामिल है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
रिपोर्ट आने के बाद सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ और बीडीओ नितिन शिवम गुप्ता और डॉ. धीरज कुमार ने सब्जी मंडी में जाकर पॉजिटिव हुए लोगों को बुलाकर सभी को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. इसके अलावा डॉ. धीरज कुमार के अगुवाई में बुधवार को पाण्डेयबारा पंचायत भवन में शिविर लगाकर मुखिया रेखा देवी सहित 66 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.