हजारीबाग: जिले से कोरोना धीरे धीरे खत्म होते जा रहा है. गुरुवार को हजारीबाग में 10 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चले गए हैं. स्वस्थ मरीजों में एक ने डॉक्टरों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया और जय हिंद बोलते हुए घर की ओर रवाना हुए.
अब तक हजारीबाग में 3257 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2822 लोग नेगेटिव पाए गए हैं. 27 एक्टिव हैं. वहीं 350 लोगों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार है. शहर में ट्रूनेट मशीन से पिछले दिनों 23 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 22 लोगों की नेगेटिव निगेटिव आई है. वहीं एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. हजारीबाग में पिछले दिनों एक युवक संक्रमित पाया गया था, जो टाटीझरिया का रहने वाला है. वह मुंबई से आया था और 23 मार्च से सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था. 24 मई को उसका सैंपल लिया गया और एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 10 दिन बाद 3 जून को आई है.