झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: कोरोना के 10 मरीज हुए स्वस्थ, सभी ने डॉक्टरों को दिया धन्यवाद, कहा- जय हिंद

हजारीबाग में कोरोना के पॉजिटिव मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. ये सबसे अच्छी बात है. गुरुवार को भी 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिले में अब कोरोना के 27 मरीज बचे हैं, जिनका इलाज जारी है.

10 corona patients become healthy in Hazaribag
कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 4, 2020, 5:05 PM IST

हजारीबाग: जिले से कोरोना धीरे धीरे खत्म होते जा रहा है. गुरुवार को हजारीबाग में 10 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चले गए हैं. स्वस्थ मरीजों में एक ने डॉक्टरों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया और जय हिंद बोलते हुए घर की ओर रवाना हुए.

देखें पूरी खबर
आज के समय में किसी भी शहर के लिए आज के समय में सबसे बड़ी खुशखबरी यही है कि उसका शहर करोना मुक्त रहे. हजारीबाग शहर से भी करोना संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट रहे हैं. अब तक 52 मरीज स्वस्थ होकर आपने घर जा चुके हैं. इनमें 10 मरीज गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. अब हजारीबाग में कुल 27 कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 और आरोग्य अस्पताल में 19 मरीज भर्ती हैं. डॉक्टरों को भरोसा है कि बहुत जल्द हजारीबाग से सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाएंगे.


अब तक हजारीबाग में 3257 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2822 लोग नेगेटिव पाए गए हैं. 27 एक्टिव हैं. वहीं 350 लोगों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार है. शहर में ट्रूनेट मशीन से पिछले दिनों 23 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 22 लोगों की नेगेटिव निगेटिव आई है. वहीं एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. हजारीबाग में पिछले दिनों एक युवक संक्रमित पाया गया था, जो टाटीझरिया का रहने वाला है. वह मुंबई से आया था और 23 मार्च से सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती था. 24 मई को उसका सैंपल लिया गया और एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 10 दिन बाद 3 जून को आई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details