झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल - भटबिगहा मोड़ हजारीबाग

हजारीबाग के चौपारण में खराब मौसम की वजह से ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

hazaribag
हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : May 26, 2021, 10:24 AM IST

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के भटबिगहा मोड़ के पास एक ट्रक और एक बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार गैड़ा निवासी 24 वर्षीय जीवलाल रविदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस की सहयता से घायल को चौपारण सीएचसी भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़े-दुमका: ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोनों युवक चंदवारा थाना क्षेत्र के गैड़ा निवासी बताए जा रहे है, जो एक शादी समारोह में चौपारण आए हुए थे. शादी से वापस जाने के दौरान खराब मौसम के कारण ना तो ट्रक को ये लोग देख पाए और न ही इन्हें ट्रक को सामने देख संभलने का मौका मिला. जिससे दोनों में टक्कर हो गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौपारण थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई और घायल का इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details