झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश जारी - आरोपियों की गिरफ्तारी

गुमला के खिजरी वन टोली गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

youth-murdered-in-gumla
युवक की हत्या

By

Published : May 14, 2021, 2:33 AM IST

Updated : May 14, 2021, 7:12 AM IST

गुमला: जिले के कुरकुरा थाना क्षेत्र के खिजरी वन टोली गांव में लगभग 6 हमलावरों ने पुरनधर सिंह (उम्र 32 वर्ष) के घर पर धावा बोल दिया और उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हमलावरों ने पुरनधर के पिता रामनाथ सिंह की भी पिटाई कर दी है.

इसे भी पढे़ं:हत्या के प्रतिशोध में हत्याः शराब पीने के विवाद में दो ग्रामीण की हत्या

जानकारी के अनुसार पुरनधर सिंह रात्रि के समय शौच के लिए निकला था. इसी दौरान घात लगाए 5 से 6 हमलावरों ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया. गंभीर रूप से घायल पुरनधर को परिजन इलाज के लिए बसिया रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हमलावरों ने बीच बचाव कर रहे पुरनधर के पिता के साथ भी मारपीट की.

गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलने के बाद कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. घटना के स्पष्ट कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि आपसी विवाद के कारण घटना घटी है. पुलिस ने गांव के तीन लोग भुपेन्द्र सिंह , कलीन्द्र सिंह, दीपक मांझी समेत अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : May 14, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details