गुमला:जिले के केरागानी जंगल में सहदेव झरिया के पास शनिवार को लगभग डेढ़ बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें मड़वा गांव निवासी 27 वर्षीय युवक महेंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस ब्लास्ट में उसका बायां पैर उड़ गया, जबकि दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया.
बेहतर इलाज के लिए रिम्स किया गया रेफर
युवक को घायल हालत में गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे हेलीकॉप्ट से रांची ले जाया गया. महेंद्र की मां का कहना है कि बम की आवाज सुन कर घर के बाहर आई, तो देखा भैंस खेत को रौंदते हुए भाग रहा हैं, लेकिन इस दौरान महेंद्र नजर नहीं आया. उसे ढूढते हुए वह सहदेव झारिया की ओर गई, जहां वह बेहोश जमीन पर पड़ा दिखा. बेटे को बेहोश देख उसने स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया और घायल महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया.