गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के डुमरी के पास अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक मनोहर लोहरा की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक दीपक बुरी तरह घायल हो गया. दोनों युवक शादी के कार्ड बांटने के लिए घाघरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया.
गुमलाः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे - gumla news
गुमला में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. दोनों युवक शादी के कार्ड बांटने निकले थे. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से यह हादसा हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक
ये भी पढ़ें-रांचीः महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से युवकों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मनोहर लोहरा को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल दीपक अहिर जिसकी शादी है, को मामूली चोट लगी है, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.