गुमला: सदर थाना क्षेत्र के खोरा गांव के पास बाइक सवार एक युवती सहित तीन लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची.
युवक की मौके पर मौत
जहां आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से हाइवे पेट्रोलिंग में लगी पुलिस की गाड़ी से घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. घायलों में से एक युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई.
मृत युवक की शिनाख्त नहीं
घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. बताया जाता है कि एनएच 23 पर खोरा के पास रविवार रात बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए थे. जिनमें से दो लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. घायलों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.