झारखंड

jharkhand

गुमला: पुलिस कस्टडी में युवक ने की आत्महत्या, हत्या का था आरोप

By

Published : Apr 28, 2021, 9:18 AM IST

गुमला के घाघरा थाना में हत्या मामले में पूछताछ के लिए आए एक शख्स ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगा ली. एक हफ्ते पहले 8 साल के बच्चे अनुज उरांव की हत्या के बाद कृष्णा नाम के शख्स की पत्नी कमशीला ने कृष्णा, उसकी पत्नी और मां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने इसी संबंध में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया था.

man committed suicide by hanging himself in police custody in gumla
गुमला: पुलिस कस्टडी में शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला:गुमला के घाघरा थाना परिसर में हत्या मामले को लेकर पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए सभी नामजद लोगों को थाने बुलाया था. वहां घाघरा पाट निवासी कृष्णा उरांव ने पुलिस कस्टडी में खिड़की में लगी रॉड में गमछा बांधकर फांसी लगा ली.

इसे भी पढ़ें-चोरों के निशाने पर अर्ध निर्मित मकान, मेसरा इलाके से रंगे हाथ 3 चोर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

बता दें कि एक हफ्ते पहले घाघरापाट में 8 साल बच्चे की हत्या कर तालाब में पत्थर से दबा दिया गया था. मृत बच्चे का जन्म फांसी लगाए युवक कृष्णा की पत्नी कमशीला और गांव के ही एक युवक के साथ संबंध के बाद हुआ था. गांव में उक्त युवक की संपत्ति में अनुज को हिस्सा देने का आदेश पंचायत ने सुनाया था.

इधर, एक हफ्ते पहले उसी 8 साल के बच्चे अनुज उरांव की हत्या के बाद कृष्णा की पत्नी कमशीला ने युवक, उसकी पत्नी और मां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद घर वापस भेज दिया था. इसके बाद फिर से मंगलवार को पूछताछ के लिए कृष्णा को बुलाया गया था.

एक अन्य कमरे में जहां सस्पेक्टेड लोगों को रखा गया. उसी रूम में कृष्णा ने खिड़की में लगी रॉड में गमछा बांधकर फांसी लगा ली. कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, बीडीओ विष्णुदेव कश्यप, इंस्पेक्टर एस एन मंडल थाने में देर रात तक रुके रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details