गुमला: जिले में किसान ऋण माफी योजना के सफल संचालन के लिए गुरुवार को नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने किसान ऋण माफी योजना का प्रारुप तैयार किया है. इस योजना का उद्देश्य झारखंड के अल्प अवधि में कृषि ऋण धारक किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त करना है. फसल ऋण धारक की ऋण पात्रता में सुधार लाना है और नए फसल के लिए लोन प्राप्ति सुनिश्चित कराना है.
उपायुक्त ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन से कृषक समुदाय के पलायन को नियंत्रित कर कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन ऑनलाइन होगा. जिससे किसानों को इसका सीधा लाभ दिया जा सके. किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋणी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. लाभुक किसानों का 50 हजार तक का ऋण माफ होगा.
यह भी पढ़ें:जंगल काटकर जमीन को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे भू-माफिया, वन विभाग को भनक तक नहीं