गुमला:सरकारी गोदामों में अनाज वितरण में हो रही गड़बड़ी रोकने, गोदामों से ठेकेदारी प्रथा हटाने और कालाबाजारी रोकते हुए गरीबों को राशन कार्ड देने की मांग को लेकर महिलाओं ने झाड़ू मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के पास से अनाजों की कालाबाजारी, गोदामों में गड़बड़ी और गोदाम को ठेकेदारी प्रथा से हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने गुमला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सरकारी अनाज गोदाम को ठेके में दिए जाने के बाद से अनाज, केरोसिन तेल कार्डधारियों को कम मात्रा में देकर बड़े पैमाने पर गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी करने और गोदामों से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कम खाद्य सामग्री मिलने के कारण कार्ड धारियों को कम राशन दिया जाना शामिल है.