झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के बाद शव को पत्थर से कूचा, दुष्कर्म के बाद मर्डर की आशंका - महिला की हत्या

गुमला में एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव पर चाकू से हमले के निशान हैं. इसके अलावा महिला की पहचान छिपाने के लिए उसे बुरी तरह से पत्थर से कूच दिया गया था. पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है.

Woman murder in Gumla
Woman murder in Gumla

By

Published : Nov 12, 2021, 12:08 PM IST

गुमला:जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है. यही नहीं महिला की पहचान नहीं हो पाए इसके लिए उसे पत्थर से कूच दिया गया है. हालांकि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली है और उसके परिजनों की सूचना दे दी है.

जानकारी के अनुसार, महिला बाजार जाने के बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन देर शाम हो जाने पर भी नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. इधर, पुलिस को एक महिला के शव की जानकारी मिली जिसके बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एस मंडल थाना प्रभारी अभिनव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर थाने ले गए. जांच में पता चला कि ये वहीं महिला है जो गुरुवार से गायब है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग छात्रा का 10 महीने से कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया है कि किन कारणों से और किस ने इस घटना को अंजाम दिया है इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला को बुरी तरह से पत्थर से कूचा गया है इसके अलावा उसके शरीर और गले पर चाकू से काटने के भी निशान हैं. घटनास्थल पर चाकू, जेंट्स बेल्ट, ब्लूटूथ, छोटा मोबाइल, दो जोड़ा चप्पल बरामद हुआ है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details