झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla Crime News: पति पर गुस्सा थी पत्नी, लाठी से पीटकर ले ली जान - झारखंड न्यूज

गुमला में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. घटना बिशनपुर थाना क्षेत्र की है. आपसी विवाद में पत्नी ने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Woman killed her husband in Gumla
Woman killed her husband in Gumla

By

Published : Jul 26, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:25 AM IST

जानकारी देते परिजन

गुमलाः पति से हुए विवाद से नाराज पत्नी ने पति की जान ले ली. जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के लापू बीरीटोली गांव की यह घटना है. महिला सस्ती उराईन ने सो रहे अपने पति बंदेश्वर उरांव को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी मिलने के बाद बिशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया. वहीं आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में दो बीवियों के शौहर की निर्मम हत्या, टीवी की आवाज तेज कर हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंदेश्वर उरांव का अपनी पत्नी सस्ती उराइन के साथ अक्सर विवाद होते रहता था. दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर के विवाद हुआ. जिसके बाद सो रहे पति को पत्नी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गयी.

घटना के समय मृतक के दोनों बच्चे बगल वाले रूम में थे. बच्चों ने अपने पिता को मृत देख मामले की जानकारी अगल-बगल के ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए. ग्रामीणो ने बिशनपुर थाना को हत्या की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वहीं छानबीन करते हुए हत्या की आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर थाना ले आई.

बिशनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीड़ी टोली गांव में आपसी विवाद में सो रहे पति बंदेश्वर उरांव की लाठी डंडे से पीटकर उसकी पत्नी सस्ती उराईन ने हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया.

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details