गुमला: जिले के रायडीह प्रखंड में दशहरा का मेला देखने आई एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पूजा समिति के सदस्य और ग्रामीण सड़क पर उतरे. लोगों का कहना है कि मूर्ति विसजर्न के दौरान भी यातायात नहीं रोकी गई.
दशहरा का मेला देखने आई एक महिला को ट्रक ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गुमला के रायडीह प्रखंड में विजयादशमी के दिन मातम छा गया. दशहरा देखने आई एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया.
स्थानीय लोग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला रायडीह प्रखंड मुख्यालय से तीन-चार किलोमीटर दूर के गांव से दशहरे का मेला देखने आई थी. महिला का पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि महिला की छाती से लेकर चेहरा तक ट्रक का चक्का चल गया है.
ये भी पढ़ें:डेढ़ साल से अपने पिता का इंतजार कर रहे हैं बच्चे, अफगानिस्तान में अगवा हुआ है हुलास महतो
घटना के बाद चैनपुर के एसडीपीओ और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. घटना के पीछे लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर काफी खरी-खोटी अधिकारियों और विधायक को सुनाई है. पूजा समिति के लोगों का कहना था कि जब शांति समिति की बैठक में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रकों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही गई थी तो आखिर क्या वजह थी कि ट्रकों का परिचालन नहीं रोका गया.