गुमला:गुमला सदर थाना क्षेत्र के लांजी हुंद्रा टोली के पास ढलान में गुमला बाजार से चैली टोली लौट रहे ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार 6 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान 60 वर्षीय सोमारी खड़ीयाइन के रूप में की गई, जो मुरगु चैली टोली की रहने वाली बतायी जा रही है.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 6 लोग घायल
गुमला जिले में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई और 6 ग्रामीण घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बाजार से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. सभी घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया.
ये भी पढ़ें-कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं
वहीं, इस संबंध में गुमला थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि गुमला साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आते हैं. इस क्रम में लौटने के दौरान हुंद्रा टोली ढलान के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी घायल निजी क्लिनिक में इलाज के बाद अपने घर चले गए. मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.