गुमलाः जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव में 35 वर्ष की राजमनिया देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारों ने महिला के शव को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया था. यह घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. दूसरे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने जब चटकपुर तालाब में महिला का शव देखा तो इसकी जानकारी परिवार वालों को दी, जिसके बाद महिला का पति बलराम उरांव तालाब के किनारे पहुंचा और फिर पूरे मामले की जानकारी गुरदरी थाना को दी गई, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस एक दिन बाद गुरुवार कि सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें-बड़े शहरों की तरह हजारीबाग में भी बच्चे सिख रहे हैं स्केटिंग, अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने की कोशिश
हत्या के बाद तालाब में शव फेंका