गुमला :जिले के कल्याण विभाग के बैंक खाते से करोड़ों रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर लेने की बात सामने आई है. इस मामले की जांच में जिले के वरीय अधिकारी जुट गए हैं. इसे लेकर मंगलवार को देर रात तक कल्याण विभाग का कार्यालय भी खुला रहा, जहां जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के साथ-साथ कई अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार कल्याण विभाग के बैंक खाते से फर्जी तरीके से अलग अलग चेक के माध्यम से छह करोड़ रुपए की निकासी कर ली गई है. इसके अलावा हैकर्स तीन करोड़ रुपए और निकासी करने की फिराक में लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि कल्याण विभाग का जिस बैंक में खाता खोला गया है उस बैंक में चेक लेकर निकासी करने के लिए अपराधी पहुंचे थे. चेक की रकम काफी बड़ी थी जिसके बाद बैंक के अधिकारियों को शंका हुई. बैंक अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.