झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती - गुमला में भालू का हमला

गुमला में एक व्यक्ति को भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के बाद ग्रामीण को गुमला सदर अस्पात में भर्ती कराया गया है.

Wild bears attacked village
Wild bears attacked village

By

Published : May 11, 2023, 8:48 PM IST

गुमला:पालकोट थाना इलाके के गोलमेर में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि वहां डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:Wild Bear Attack: जंगल हो या सरहद साहस में कमी नहीं! आईआरबी जवान ने 15 मिनट तक लड़ते हुए दो भालूओं को जंगल में खदेड़ा

ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताया कि गुरुवार की दोपहर के बाद गोलमेर निवासी चरमु खरिया शौच के लिए गांव से ही जंगल में तालाब की ओर अकेले गया था. इसी दौरान अचानक से जंगल से चार जंगली भालू निकले और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीण चरमु खरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. भालू ने पंजे से उनके सिर और हाथ के अलावा सीने पर गंभीर जख्म हुए जिससे वे लहूलुहान हो गए. हमले के दौरान जब उनकी चीख निकली तो बाकी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोग शोर मचाते हुए वहां पहुंचे. जिन्हें देख भालू वापस जंगल में भाग गए.

भालू के वापस जंगल में जाने के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चरमु खरिया को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पालकोट ले गए. जहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार वहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर करने की बात कही है.

ग्रामीणों का कहना है कि पालकोट वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र है, जहां पर जंगल से सटे रहने वाले गांव के ग्रामीण आए दिन जंगली हाथी और भालू के शिकार होते हैं, लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को महज मुआवजा की राशि देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन मामला आज भी जहां के तहां आज भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details