झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजरंग दल के बुलाए गए गुमला बंद का व्यापक असर, रांची प्रक्षेत्र डीआईजी खुद कर रहे शहर का निरीक्षण - गुमला में बजरंग दल का बंद

गुमला में बजरंग दल की ओर से शनिवार को बंद बुलाया गया है. इस बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला. लोहरदगा में दो दिन पहले हुए पथराव के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है.

बजरंग दल के बुलाए गए गुमला बंद का व्यापक असर, रांची प्रक्षेत्र डीआईजी खुद कर रहे शहर का निरीक्षण
गुमला में बंद

By

Published : Jan 25, 2020, 12:35 PM IST

गुमला: दो दिन पूर्व लोहरदगा जिला मुख्यालय में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में निकाले गए तिरंगा जुलूस पर हुए पथराव और आगजनी के विरोध में बजरंग दल ने शनिवार को गुमला बंद और चक्का जाम का आह्वान किया. जिसको लेकर शनिवार सुबह से ही गुमला जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, साथ ही गुमला से खुलने वाली सभी यात्री वाहन भी बस पड़ाव में खड़े हैं.

देखें पूरी खबर

और पढें- लोहरदगा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, IG ने कहा- अफवाहों से लोग हो रहे परेशान

जिले में धारा 144 लागू

बंद को देखते हुए गुमला जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान, अधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी खुद गुमला पहुंचे हुए हैं और शहर में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही पुलिस के अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं.

रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पूरे गुमला जिले में बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. बंद को लेकर चौक चौराहों और सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. पुलिस के अधिकारी, दंडाधिकारी की तैनाती की गई है और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. क्युआरटी की टीम भी लगी हुई है. जिले की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी गुमला एसपी और उनकी टीम लगातार निभा रही है. पूरे जिले में शांतिपूर्ण स्थिति है, वरीय अधिकारी क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details