गुमला: केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर लगातार अपने घर लौट रहे हैं. वहीं, गुमला के भी कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वो भी अपने घर लौटना चाहते हैं. अब ऐसे में जिले के उपायुक्त ने ईटीवी भारत के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से प्रवासी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है.
अब तक 90 प्रवासी लौट घर
उपायुक्त ने बताया कि जिले के करीब 90 प्रवासी श्रमिक अब तक वापस लौटे हैं. ये सभी श्रमिक विभिन्न राज्यों से ट्रेन से चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. फिर उन्हें यात्री बसों से गुमला लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. उपायुक्त ने कहा कि खासकर जो श्रमिक रेड जोन से आ रहे हैं उनका सैंपल भी लिया जा रहा है. आने वाले समय में जिले के और भी प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएगा.
कंट्रोल रूम चालू