झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेल्पलाइन और प्रवासी वेबसाइट का उपयोग करें मजदूर, 24 घंटे कंट्रोल रूम है चालू: गुमला उपायुक्त - प्रवासी वेबसाइट

गुमला के उपायुक्त ने ईटीवी भारत के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से प्रवासी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है. उपायुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले 5-6 दिनों से चलाई जा रही है. आने वाले समय में जो भी प्रवासी श्रमिक हैं, जो बाहर राज्यों में फंसे हैं वे आराम से अपने घरों के लिए वापस आ सकते हैं.

Website launched for migrant laborers in jharkhand
उपायुक्त शशि रंजन

By

Published : May 7, 2020, 1:37 PM IST

गुमला: केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर लगातार अपने घर लौट रहे हैं. वहीं, गुमला के भी कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वो भी अपने घर लौटना चाहते हैं. अब ऐसे में जिले के उपायुक्त ने ईटीवी भारत के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से प्रवासी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है.

देखिए पूरी खबर

अब तक 90 प्रवासी लौट घर

उपायुक्त ने बताया कि जिले के करीब 90 प्रवासी श्रमिक अब तक वापस लौटे हैं. ये सभी श्रमिक विभिन्न राज्यों से ट्रेन से चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. फिर उन्हें यात्री बसों से गुमला लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. उपायुक्त ने कहा कि खासकर जो श्रमिक रेड जोन से आ रहे हैं उनका सैंपल भी लिया जा रहा है. आने वाले समय में जिले के और भी प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएगा.

कंट्रोल रूम चालू

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले के उपायुक्त ने कहा की झारखंड राज्य के लिए हर दिन किसी न किसी राज्य से ट्रेन आ रही है तो ऐसे में राज्य और जिला में 24×7 कंट्रोल रूम काम कर रहा है. अगर कोई भी प्रवासी मजदूर कहीं फंसे हैं तो वह इन कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के बीच एग्रीमेंट, सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाएगा दूरदर्शन

प्रवासी मजदूरों के लिए वेबसाइट

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया है, जिसमें प्रवासी मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले 5-6 दिनों से चलाई जा रही है. आने वाले समय में जो भी प्रवासी श्रमिक हैं, जो बाहर राज्यों में फंसे हैं वे आराम से अपने घरों के लिए वापस आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details