रांची: गुमला जिले के सिसई विधानसभा के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग और झड़प की घटना पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है. प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उस पोलिंग स्टेशन पर पुनर्मतदान कराया जा सकता है.
कार्रवाई का निर्देश
उन्होंने कहा कि पूरी घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं. दरअसल, गुमला के सिसई विधानसभा के बभनी गांव में स्थित बूथ नंबर 36 पर गोलीबारी की घटना रिपोर्ट की गई थी. उसके बाद चुनाव आयोग ने वहां के डिप्टी कमिश्नर से पूरी जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया.