झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में फायरिंग के बाद वोटिंग रुकी, जरूरत पड़ी तो होगा पुनर्मतदान - गुमला में फायरिंग

सिसई विधानसभा के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग और झड़प की घटना पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि अगर मतदान ज्यादा प्रभावित होगा तो वहां पुनर्मतदान भी कराया जा सकता है.

Jharkhand assembly election 2019, firing in Sisai polling booth, firing in Gumla, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, सिसई पोलिंग बूथ पर फायरिंग, गुमला में फायरिंग
बूथ पर बवाल

By

Published : Dec 7, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:39 PM IST

रांची: गुमला जिले के सिसई विधानसभा के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग और झड़प की घटना पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है. प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उस पोलिंग स्टेशन पर पुनर्मतदान कराया जा सकता है.

जानकारी देते प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया

कार्रवाई का निर्देश
उन्होंने कहा कि पूरी घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं. दरअसल, गुमला के सिसई विधानसभा के बभनी गांव में स्थित बूथ नंबर 36 पर गोलीबारी की घटना रिपोर्ट की गई थी. उसके बाद चुनाव आयोग ने वहां के डिप्टी कमिश्नर से पूरी जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया.

जानकारी देते सीईओ

ये भी पढ़ें-गुमला: पोलिंग बूथ पर पुलिस की फायरिंग में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

फिर से होगा मतदान
फिलहाल वहां वोटिंग रोक दी गई है. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अगर मतदान ज्यादा प्रभावित होगा तो वहां पुनर्मतदान भी कराया जा सकता है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details