झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में युवकों ने किया दिव्यांग युवती के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को खंभे में बांधकर पीटा - चैनपुर थाना क्षेत्र

गुमला में दिव्यांग युवती को अगवा करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया, फिर उसकी पिटाई कर दी. बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. Kidnapping of disabled girl in Gumla

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 4:44 PM IST

गुमला: जिले में दो मनचलों ने एक दिव्यांग लड़की से छेड़खानी की और फिर उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लड़की के शोर मचाने पर लड़की के पिता और आसपास के पड़ोसी बाहर आए और युवकों का पीछा किया. जिसमें लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और रात भर खंभे से बांध कर रखा. बाद में लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें:गुमला के चैनपुर में 11 फुटबॉल खिलाड़ियों की तबीयत अचानक खराब, दो की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में रात करीब 2 बजे 20 साल की दिव्यांग लड़की शौच के लिए घर से बाहर निकली. तभी स्कूटर पर आए दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद वे लड़की को स्कूटर पर बैठाकर ले जाने लगे. जब लड़की शोर मचाने लगी तो उसका शोर सुनकर उसके पिता और आसपास के पड़ोसी बाहर आए और स्कूटर के पीछे भागने लगे. इसी बीच रेत के कारण स्कूटर आगे नहीं बढ़ सका और स्कूटी उसमें फंस कर वहीं गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा.

ग्रामीणों ने की युवक की धुलाई:ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक की मौके पर ही अच्छी तरह से धुलाई की गई, जिसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर रात भर रखा गया. आरोपी युवक ने अपना नाम संदीप रौतिया बताया है. इसके बाद सुबह पंचायत के मुखिया ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है.

युवती की मां ने दी जानकारी:दिव्यांग युवती की मां ने बताया कि चैनपुर में मेला लगा था. सभी सदस्य मेला देखने गये थे. रात करीब डेढ़ बजे मेरी बेटी भी मेले में जाने की जिद करने लगी. इस दौरान वह शौच के लिए बाहर गई थी और दो युवक उसे जबरन स्कूटर पर बैठाकर ले जा रहे थे, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन ग्रामीणों की मदद से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. इस बीच लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details