गुमला: जिले में पिछले 15- 20 दिनों में वाहन दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ऐसे में इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है. इन दुर्घटनाओं में यह पाया गया था कि लोग दो पहिया वाहनों में भी क्षमता से अधिक सवार थे. जबकि कई दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक दुर्घटना के समय हेलमेट नहीं पहने थे, जिसकी वजह से ही लोगों की जान गई थी. ऐसे में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन खुद सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
वाहन चेकिंग अभियान
इसी को लेकर मंगलवार की शाम में शहर के महावीर चौक में जिले की पुलिस ने दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों और दो पहिया वाहन में क्षमता से अधिक बैठने वाले लोगों को रोककर पुलिस ने परिवहन विभाग के माध्यम से उनसे जुर्माना वसूला. शहर में अचानक जिले के एसपी को वाहन जांच अभियान की अगुवाई करते देख लोग अचंभित हो गए. कई लोगों ने उनके के इस कदम की प्रशंसा भी की. वहीं मोटरसाइकिल चलाने के दौरान नियमों को तोड़ने वाले लोग मायूस दिखे. इस वाहन जांच अभियान के दौरान कई सरकारीकर्मी, शहर के प्रबुद्ध और युवा वर्ग भी चपेट में आए.
पुलिस कप्तान की अगुवाई में वाहन जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना - गुमला में एसपी की अगुवाई में वाहन जांच अभियान
गुमला में मंगलवार की शाम शहर के महावीर चौक में जिले की पुलिस ने दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों और दो पहिया वाहन में क्षमता से अधिक बैठने वाले लोगों को रोककर पुलिस ने परिवहन विभाग के माध्यम से जुर्माना वसूला.
ये भी पढ़ें-सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख
'बच्चों के अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी'
जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में वाहन दुर्घटना काफी बढ़ गई थी. ऐसे में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. यही वजह है कि शहर के महावीर चौक में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो से ढाई सौ तक मोटरसाइकिल को पकड़ा गया है, पकड़े गए वाहन चालकों से परिवहन विभाग के माध्यम से जुर्माना वसूल कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि लोग क्षमता से अधिक दोपहिया वाहनों में सवार होकर यात्रा करते हैं. वहीं, कई मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट के भी मोटरसाइकिल चलाते हैं, ऐसे में जब दुर्घटना घटती है तब कई लोगों की जान चली जाती है. यही वजह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाते हुए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है. एसपी ने कम उम्र के बच्चों के दोपहिया वाहन चलाने को लेकर कहा कि ऐसे बच्चों के अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.