गुमलाः केंद्र सरकार की योजना देश के सभी कोने-कोने में फैले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आकांक्षी जिला के तहत में कई योजनाएं चलाई जा रही है. आकांक्षी जिला के तहत में गुमला जिला भी आता है. आकांक्षी जिला में बेहतर कार्य हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को भेज कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. जिसके तहत भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला गुमला जिला में आकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया.
गुमला में आकांक्षी जिला के भ्रमण पर केंद्रीय मंत्री गुरुवार को गुमला पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि नीली क्रांति से मत्स्य पालन का विकास होगा. यहां आने पर सबसे पहले उन्होंने भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के मार्गों पर चलने के लिए लोगों से अपील की. इसके बाद खेल को बढ़ावा देने के लिए गुमला में सुविधा युक्त एक एथलेटिक्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. जहां प्रतिभावान खिलाड़ियों को रखने की योजना है. इसके अलावा मातिसकी विज्ञान महाविद्यालय का निरीक्षण भी केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया.