गुमलाः लापरवाही कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसकी बानगी गुमला में देखने को मिली. जहां कंक्रीट मिक्सर मशीन से कटकर दो मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने गांव वालों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एनएच पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- Gumla News: धान कूटने की मशीन में फंसकर महिला की मौत, मुखिया ने दी सावधानी बरतने की सलाह
सिसई थाना क्षेत्र के सिसई प्रखंड के रेड़वा में अवस्थित आरकेडी कंपनी के मिक्चर प्लांट में फंसकर दो मजदूर की मौत हो गयी. इसमें सिसई थाना के मुरगू आम्बा टोली निवासी प्रदीप उरांव (22 वर्ष) और बिरकेरा महुआ टोली निवासी भरत गोप (21 वर्ष) शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों मजदूरों को प्लांट के किसी स्टाफ ने कंक्रीट मिक्सर मशीन को साफ करने के लिए बोला. इसके बाद दोनों मशीन के अंदर घुसकर साफ सफाई करने लगे. इसी बीच बिना जानकारी के ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी और मशीन के चलने पर दोनों मजदूर उसमें पिस गये.
ऑपरेटर को जानकारी नहीं थी कि दो मजदूर अंदर घुसकर मशीन की सफाई कर रहे हैं. लेकिन मशीन के चालू होने पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत मशीन बंद करने की बात कहकर शोर मचाने लगे. लेकिन जब तक मशीन बंद की जाती तब तक दोनों मजदूर की मौत हो चुकी थी. परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वो गांव वालों के साथ कंपनी के गेट के पास पहुंच गये और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.
कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर सिसई थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले को शांत किया. लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद कंपनी ने दोनों मजदूरों के आश्रितों 35-35 लाख मुआवजा, लेबर और वाहन बीमा के तहत 18-18 लाख की राशि देने का आश्वासन दिया. लेकिन मृतक के परिजन एक एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस पर कंपनी ने इतनी राशि देने से साफ इनकार कर दिया. कंपनी द्वारा पैसे देने से इनकार के बाद ग्रामीणों ने दोनों शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया.