झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, दो की मौत, 3 घायल - गुमला में मोटरसाइकिल की टक्कर से दो लोगों की मौत

गुमला में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग एनएच 143-A पर स्थित खरका नदी के पास का है, जहां मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Two people died in road accident
सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत

By

Published : Jul 27, 2020, 10:37 PM IST

गुमला: जिले में गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग एनएच 143A पर स्थित खरका नदी के पास देर शाम दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में गुमला प्रखंड क्षेत्र के कोटाम पंचायत का पंचायत जनप्रतिनिधि बताई जा रही है जबकि एक अन्य व्यक्ति की नहीं हो पाई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटाम पंचायत की जनप्रतिनिधि गुमला से एक व्यक्ति के साथ अपने गांव वापस लौट रही थी. इस दौरान खरका बाजार से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गुमला की ओर जा रहे थे. जिस बाइक पर तीन युवक सवार थे वह काफी तेज गति में थे. बताया जाता है कि पुल के पास मोड़ पर जैसे ही दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने हुए, वैसे ही दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण सड़क पर ही सभी इधर-उधर गिर पड़े.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

दोनों मोटरसाइकिल की तेज गति के टकराव के कारण जोरदार आवाज निकली, जिससे आसपास के लोगों का ध्यान घायलों पर पड़ा. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को गुमला सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. बताया जाता है कि मृतकों में एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया था. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details