झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पीएलएफआई के 2 उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना की साजिश नाकाम - plfi extremists arrested

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई (People's Liberation Front of India) के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि दोनों उग्रवादी पीएलएफआई के एरिया कमांडर मांडू़ तोपनो के लिए काम करते हैं.

गुमला में पीएलएफआई
गुमला में पीएलएफआई

By

Published : Sep 30, 2021, 5:31 PM IST

गुमलाः जिले के केनालोया गांव स्थित गोवार बगीचा से पुलिस ने पीएलएफआई (PLFI) के दो सक्रिय उग्रवादियों सनिका तोपनो उर्फ भालू और रामाशंकर यादव को एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों उग्रवादियों के खिलाफ बसिया, कामडारा और भरनो थाने में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-खूंटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बच निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

गुप्त सूचना पर छापेमारी

बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी ने गुरुवार को कामडारा थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी. केनालोया गांव के गोवार बगीचा में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होने वाले थे. इसी सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागूरी के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन किया गया. इसके बाद जब टीम गोवार बागीचा पहुंची तो मोबाइल का टॉर्च जलाकर बैठ कुछ लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे.

ये भी पढ़ें-रांची में बड़े व्यवसायी को PLFI की धमकी, आठ दिन में तीन करोड़ की मांग, नहीं तो होगी फौजी कार्रवाई

तलाशी में मिला हथियार

इसी दौरान पुलिस जवानों ने खदेड़कर दो लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए एक उग्रवादी का नाम सनिका तोपनो उर्फ भालू है जिसकी उम्र 35 साल है. यह केनालोया गांव का ही रहने वाला है. दूसरे का नाम रामाशंकर यादव है. तलाशी के दौरान सनिका तोपनो के पास से लोडेड देसी कट्टा और एक मोबाइल मिला है. जबकि रामाशंकर यादव के पास से एक मोबाइल और एक जिंदा गोली मिली है.

थाने में पूछताछ के दौरान दोनों उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि वे पीएलएफआई के एरिया कमांडर मांडू़ तोपनों के लिए काम करते हैं. इस क्षेत्र में लेवी वसूलने और नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का काम करते हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कांड संख्या 45/2021 दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है. उग्रवादियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम मे एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी, बसिया सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कामडारा के थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान, विवेकानंद श्रीवास्तव, भवेश कुमार और सैट 171 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details