गुमला:जिले के सदर थाना क्षेत्र के बहरा टोली कुल्ही निवासी लगभग 32 वर्षीय करमचंद उरांव की मौत तालाब में डूबने से हो गई. कहा जा रहा है कि धान रोपाई के बाद वह तालाब में नहा रहे थे इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. तालाब के बाहर बैठे उनके पांच वर्षीय पुत्र दीपक उरांव ने जब देखा कि उनके पिता काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आए तो उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी.
गुमला में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत - मौत तालाब में डूबने से
गुमला में तालाब पर नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस मे शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं एक अन्य घटना में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
दीपक उरांव के सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने भागते हुए तालाब के पास पहुंचे और करमचंद उरांव को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कहा जा रहा है कि वह मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था. आशंका जताई जा रही है कि जैसे ही करमचंद तालब में उतरा उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आया और वह गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
वहीं एक अन्य मामले में सदर प्रखंड के गुमला रांची हाइवे पर करमडीपा के पास हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि इस हादसे में बाइक चालक पोढ़ा निवासी आशीष साहु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बहन केओ कालेज में बीए की छात्रा नेहा कुमारी को हल्की चोट लगी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है. आशीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया गया है. आशीष गुमला के पालकोट रोड में एक किराना दुकान में काम करता था और अपने गांव से अपनी बहन के साथ आज गुमला शहर आ रहा था.