गुमला: जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली शंख नदी के पास सड़क हादसे में दो लोगों में की मौत हो गई है. हादसा बाईक सवार तीन लोगों के अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण हुआ है. दुर्घटना में घायल एक युवक को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुमला में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला समेत 2 लोगों की मौत, शंख नदी के पास हुआ हादसा - Collision between bike and unknown vehicle
गुमला में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसा रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली शंख नदी के पास बाइक और अज्ञात वाहन में टक्कर के कारण हुआ है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है.
ये भी पढे़:- गुमला में दो बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो रिम्स रेफर
कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार तीनो बाईक सवार छत्तीसगढ से बोकटा महुआटोली आ रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता हैं कि तीनों शादी का कार्ड बांट घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई. मृतकों की पहचान शिवराज मुंडा 18 वर्ष बोकटा महुआटोली और करियो देवी 60 वर्ष पोगरा के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस के द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.