गुमला: जिले के डीवीडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवतियों को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
गुमलाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, 2 घायल - गुमला में दो बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
गुमला में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में लिया. हादसे में मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवतियां घायल हो गईं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया और मामले की जांच में जुट गई.
सड़क हादसे में दो की मौत
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बेल्जियम की बियर तस्करी मामले में नया खुलासा, जब्त ट्रक का नंबर निकला फर्जी
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बताए घटना के अनुसार पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद एसपी ने ट्रक के भागने वाले दिशा में स्थित घाघरा थाने को ट्रक पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया है.