झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, 2 घायल - गुमला में दो बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

गुमला में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में लिया. हादसे में मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवतियां घायल हो गईं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया और मामले की जांच में जुट गई.

road accident in gumla
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Jul 2, 2020, 1:09 PM IST

गुमला: जिले के डीवीडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवतियों को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार चार लोग गुमला के बरिसा गांव से खरका की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच-143A परिस्थिति डीवीडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दो लोग ट्रक की चपेट में आ गए, जबकि दो लोग सड़क के किनारे दूर जा गिरे. ट्रक की चपेट में आने वाले 2 लोगों की बीच सड़क पर ही मौत हो गई और दो युवतियां घायल हो गईं. घायल युवतियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बेल्जियम की बियर तस्करी मामले में नया खुलासा, जब्त ट्रक का नंबर निकला फर्जी


घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बताए घटना के अनुसार पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद एसपी ने ट्रक के भागने वाले दिशा में स्थित घाघरा थाने को ट्रक पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details