झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकरे का मांस खाने से दो लोगों की मौत, मामले की सच्चाई जानने ग्राउंड जीरो पहुंचा ईटीवी भारत

गुमला में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. कीटनाशक वाले मक्के का पौधे के खाने से एक बकरे की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीण उसे काटकर खा गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.

मरे बकरे का मांस खाने से 2 की मौत

By

Published : Jul 11, 2019, 9:36 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के ढेढौली कटहलटोली गांव में 11 जुलाई को एक बकरे का मांस खाने से दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका इलाज गुमला के सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि पांच अन्य लोग भी मांस खाने से बीमार हो गए हैं जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया है. इस मामले पर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ग्राउंड पर पहुंचकर मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की.

देखेंं पूरी खबर
ईटीवी भारत को इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव से कुछ दूरी पर एक मक्के की खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. इसी बीच दोपहर में गांव के बच्चे बकरी को चराने के लिए वहां गए थे. बच्चों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है. बकरी मक्के की खेत में जाकर कीटनाशक छिड़के हुए मक्के के पौधे को खा लिया. जिसके कारण बकरे की मौत हो गई.
ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें:-गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली, ईटीवी भारत की मुहिम, सकुशल हो घर वापसी

मरे हुए बकरे को उसका मालिक दफनाने जा रहा था. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने मरे हुए बकरे की मांस खाने की बात कहकर उसके मालिक से बकरे को ले लिया, जिसके बाद शाम में कुछ ग्रामीण बकरे को काटकर खा गए. इसके बाद से ही सभी बीमार हो गए और एक व्यक्ति की मौत घर पर ही हो गई, जबकि एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने के समय रास्ते में ही हो गई. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details