गुमलाः कामडारा थाना क्षेत्र में गुमला पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम घुमन केरकेट्टा और गब्रिएल तोपनो हैं. वहीं, पीएलएफआई के कमांडर मार्टिन अपने चार सहयोगियों के साथ भागने में सफल रहा.
गुमला में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, कमांडर मार्टिन भागने में रहा सफल - गुमला में पीएलएफआई
गुमला में नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि, पीएलएफआई के कमांडर मार्टिन अपने चार सहयोगियों के साथ भागने में सफल हो गया है.
मंगलवार को गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पीएलएफआई नक्सली मार्टिन तोपनो अपने हथियार बंद सहयोगियों के साथ रेड़वा के भालूलता जंगल में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में भालूलता जंगल की घेराबंदी की गई और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मार्टिन और उसके चार सहयोगी भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के पास से मोबाइल, पीएलएफआई का बैनर, पर्चा, चंदा रसीद का फार्मेट और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि भालूलता जंगल की घेराबंदी करते समय मार्टिन ने पुलिस को देख लिया. पुलिस को देखते ही अपने चार सहयोगियों के साथ भाग निकला. हालांकि, दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.