झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः NCB टीम ने की बड़ी कारवाई, 118 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - गुमला में गांजे की तस्करी

ओडिशा से बिहार जा रहे 118 किलो गांजा सहित दो तस्करों को एनसीबी टीम और गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की ओर से ट्रैक्टर के डाला के नीचे चेंबर बनाया गया था, जिसमें 10-10 किलो के पैकेट में गांजा छिपाकर रखा था.

two hemp smugglers arrested in gumla
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 11:20 PM IST

गुमला: ओडिशा से बिहार जा रहे 118 किलो गांजा सहित दो तस्करों को एनसीबी की टीम ने गुमला शहरी क्षेत्र में धर दबोचा. जब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. एनसीबी की टीम ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उसमें बिहार के कैमूर के रहने वाले अजय साह और विजेंद्र साह शामिल हैं.

देखें पूरी खबर


गांजा की तस्करी
एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के कोटापुरु से बिहार के औरंगाबाद गांजा तस्करी की योजना थी. इसके लिए तस्करों की ओर से ट्रैक्टर के डाला के नीचे चेंबर बनाया गया था, जिसमें 10-10 किलो के पैकेट में गांजा छिपाकर रखा गया था. जिसकी सूचना एनसीबी को मिली थी. एनसीबी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-टीएसपीसी का नक्सली मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, 15 लाख का था इनाम


ट्रैक्टर से कर रहे थे तस्करी
तस्करों ने बड़ी चालाकी से ट्रैक्टर के डाले में पुआल रखा था, ताकि किसी को यह शक न हो कि ट्रैक्टर में गांजा की तस्करी की जा रही है, लेकिन एनसीबी को मिली सूचना से तस्करों का पर्दाफाश हो सका. टीम ने जब उक्त ट्रैक्टर की जांच की तो डाले के नीचे चैंबर बने हुए थे. जिसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

Last Updated : Jan 14, 2021, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details