गुमला:जिला के घाघरा थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे पिक अप ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क दुर्घटना में 2 साल की छोटी बच्ची और एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम को लिए गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) भेज दिया. वहीं घायल महिला का भी इलाज कराया जा रहा है.
Accident in Gumla: गुमला में सड़क दुर्घटना, दो साल की बच्ची और 18 वर्षीय युवक की मौत - Gumla News
गुमला में सड़क दुर्घटना (Road accident in Gumla) में दो साल की बच्ची और एक 18 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया और घायल महिला का इलाज करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:वैन-बस के बीच ये भीषण टक्कर देख कांप उठेगी रूह
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय प्रेम अपनी बहन प्रतिमा देवी और भांजी स्मृति को लेकर अपने घर सलामी जा रहा था. इसी बीच नावनी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिक अप वाहन की चपेट में आने से मामा और भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल प्रतिमा देवी को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि मृतक दोनों के शव को कब्जे में ले कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर नोनी पिकेट में रखा है. बताया जा रहा है पिता ने तीन दिन पहले ही अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था और आज सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.