झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा - गुमला में हादसे में मौत

गुमला में बाइकसवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है. वहीं हादसे के बाद पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

two death in road accident in Gumla
दो छात्रों की मौत

By

Published : Jan 25, 2020, 9:48 PM IST

गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र के घटमाटोली गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान जारी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के रिचर्ड तिर्की और मनोहर एक्का के रूप में की गई है. रिचर्ड तिर्की जनता उच्च विद्यालय भीखमपुर और मनोहर एक्का बारवे हाई स्कूल का छात्र थे.

बताया जा रहा है की रिचर्ड तिर्की अपने दोस्त मनोहर एक्का को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी घटमाटोली गांव के पास बाइक से दोनों गिर गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक की गति काफी तेज थी, जिसके कारण बाइक के असंतुलित होने से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की 6 सदस्यीय जांच समिति, 27 जनवरी को बुरुगुलिकेरा गांव की घटना की करेगी जांच

सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोग भागे-भागे घटना स्थल पर पहुंचे. घटना से आहत दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही जारी थाना कि पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details