गुमला: जिला पुलिस ने डहरू हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने सिमडेगा के रहने वाले डहरू सिंह नामक एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया था. घटना तीन दिन पहले की है. डहरू सिंह की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई थी. मामले की जांच में दोनों आरोपियों का नाम सामने आया था. दोनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
गुमला पुलिस को मिली कामयाबी, 3 दिन पहले हुए हत्याकांड का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - गुमला हत्याकांड का खुलासा
गुमला पुलिस ने पत्थर से कूचकर हुए हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है. हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने गिरफ्तारी के बाद अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हालांकि हत्या करने के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के साथ गिरफ्तारी आरोपी
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार के कुकर्मों को सामने लाएंगे, होगी कड़ी कार्रवाई: इरफान अंसारी
घटना की जानकारी देते हुए बसिया एसडीपीओ ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 को कुरकुरा थाना क्षेत्र के टाटी गांव में झाड़ियों के पास से एक शव बरामद हुआ था. जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था. इस संबंध में कुरकुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि कुरकुरा और महाबुआंग थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.