गुमलाः जिले में अपराधियों का दुस्साहस ऐसा कि कहीं भी किसी सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर घूम रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखा गया गुमला थाना क्षेत्र के एक ढाबा में. जहां दो अपराधी लोडेट रिवॉल्वर के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूम रहे थे लेकिन मौका रहते ही पुलिस दोनों को दबोच लिया और जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में देसी बम के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
गुमला थाना की पुलिस ने पालकोट रोड बेहराटोली स्थित देहाती ढाबा के पास से दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लेकिन इस कार्रवाई में उन लोगों का एक साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने रिवॉल्वर में गोली भरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस को शनिवार रात 1:05 बजे देहाती ढाबा के पास हथियार के साथ दो अपराधियों के होने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस ने ढाबा के इलाके में छापामारी की. पुलिस वालों को आता देखकर वो अपराधी भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ लिया. लेकिन उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
गुमला थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि रिवॉल्वर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार पकड़े गए हैं, जिसमें सुभाष जायसवाल और सूरज वर्मा उर्फ सूरज राम शामिल है. सुभाष जायसवाल के पास से एक सात राउंड रिवॉल्वर और सूरज वर्मा के पास से मैगजीन सहित एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ धारा 25 1-बी ए 26 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 185 दर्ज किया गया. कागजी कार्रवाई के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस छापेमारी टीम में एएसआई सुदामा, प्रेमसागर सिंह और निरंजन सिंह शामिल रहे.