झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: गुमला में कोयल नदी में डूबे दो बच्चे, एक की मौत - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा

गुमला के घाघरा इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई है. कोयल नदी के किनारे खेलने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए. हालांकि काफी मशक्कत से एक बालक को बचाया जा सका है, जबकि एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-May-2023/jh-gum-01-bachcha-mawt-pkg-jhc10058_28052023153050_2805f_1685268050_48.jpg
Child Died Due To Drowning In Koyal River

By

Published : May 28, 2023, 5:12 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चेगरी के समीप कोयल नदी में रविवार की दोपहर आठ वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गई है, जबकि दूसरे बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-Gumla Road Accident: बाइक ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत, एक घायल

कोयल नदी के किनारे खेल रहे थे बच्चे, पैर फिसलने से नदी में जा गिरेःपरिजनों के अनुसार वो दोनों बच्चे अपनी बुआ और मां के साथ बैल चराने के लिए घर से कोयल नदी की ओर गए थे. इसी बीच दोनों बच्चे नदी के समीप पहुंचकर खेलने लगे. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे नदी में जा गिरे. जिससे दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे. आनन-फानन में अगल-बगल के लोगों ने अनीश नामक बालक को किसी तरह नदी से निकाल लिया, जबकि अमृत उरांव नाम के बालक काफी देर बाद नदी से निकाला जा सका.

सात वर्षीय अनीश का अस्पताल में चल रहा है इलाजः दोनों बच्चों की स्थिति को देखते हुए परिजन अपने निजी वाहन से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने चेगरी ग्राम निवासी जितिया उरांव के आठ वर्षीय पुत्र अमृत उरांव को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुनील उरांव के नाबालिग सात वर्षीय पुत्र अनीश उरांव का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और नाबालिग अमृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं अमृत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details