झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में वज्रपात से दो छात्रों की मौत, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा - Thunderstorm in Pakartoli village

गुमला के पाकरटोली गांव में वज्रपात से दो भाईयों की मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. घाघरा के अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने बच्चों की मौत को दुखद बताते हुए बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे नहीं खड़े होने की अपील की है.

two-children-died-in-gumla-due-to-thunderstorm
गुमला में वज्रपात

By

Published : Jun 15, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 2:42 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग पाकरटोली गांव में दो सगे भाईयों की वज्रपात से मौत हो गई है. हादसे मारे गए दोनोें बच्चे सुमित उरांव और सचिन जब उरांव स्कूल जा रहे थे उसी समय बिजली गिरने से ये दुखद घटना हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:-आसमानी आफतः वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत, नवजात समेत परिवार के चार लोग झुलसे

अचानक शुरू हुई तेज बारिश: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे सुबह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगढ़ा जा रहे थे. इसी दरम्यान अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों बच्चे एक आम पेड़ के नीचे खड़े हो गए. जिसके बाद अचानक वज्रपात हुआ और दोनों बच्चे अचेत होकर गिर पड़े. दूर से देख रहे ग्रामीणों ने जब नजदीक जाकर देखा तो दोनों बच्चे बेहोश पड़े हुए थे. दोनों बच्चों को स्कूल के अध्यापक रंजीत सिंह अपने वाहन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचें. जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की अपील: घाघरा के अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक दुखद घटना है. इस इलाके में अत्यधिक वज्रपात होती है,आम लोगों से अपील है कि आप एक दूसरे को जरूर बताएं कि बारिश होने के दौरान या खराब मौसम में पेड़ के नीचे कभी नहीं रुके. वज्रपात होने की अत्यधिक संभावना वहीं होती है. जिससे जानमाल की अधिक क्षति होती है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details